मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई सराहनीय पर्यावरणीय पहल “माँ के नाम एक पौधा” योजना के अंतर्गत आज शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर के विद्या वन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जामुन एवं नीम के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. अरुण शुक्ला, प्रो. गिरीश वर्मा (होम साइंस कॉलेज), प्रो. राजेन्द्र मिश्रा (होम साइंस कॉलेज) एवं महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर को विशेष रूप से यादगार बनाते हुए श्री सतीश गुप्ता, जिनका आज जन्मदिवस था, ने भी अपनी माता के नाम पर पौधा रोपित कर इस अनूठी पहल से जुड़कर एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्राचार्य प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा—
"मध्यप्रदेश शासन की यह योजना न केवल पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, बल्कि यह मातृभक्ति एवं प्रकृति प्रेम का सुंदर समन्वय भी प्रस्तुत करती है। ‘माँ के नाम एक पौधा’ हर नागरिक को भावनात्मक रूप से पर्यावरण से जोड़ता है।”
यह आयोजन न केवल वृक्षारोपण का प्रतीक रहा, बल्कि इसमें समाज और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी सन्निहित थी। महाविद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में और अधिक संख्या में पौधे लगाए जाएंगे एवं उनका संरक्षण भी किया जाएगा।

