प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर एवं त्रिपुरी शोध पीठ के मध्य एमओयू सम्पन्न

 शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) एवं त्रिपुरी शोध संस्थान के मध्य एक महत्वपूर्ण सामझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहयोग के अंतर्गत महाविद्यालय की शोध पत्रिका "शोध नर्मदा" का ऑनलाइन प्रकाशन किया जाएगा तथा यह पत्रिका ISSN इंटरनेशनल जर्नल के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रकाशित की जाएगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अल्केश चतुर्वेदी ने कहा— 
“भारत में शोध को दिशा देने के लिए हमें नए आयाम स्थापित करने होंगे। त्रिपुरी शोध पीठ एवं मानस शोध संस्थान के साथ मिलकर शासकीय महाकौशल महाविद्यालय ‘शोध नर्मदा’ को अंतरराष्ट्रीय ऊँचाइयों तक पहुंचाने हेतु कृतसंकल्प है। हम शोध के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे, जिससे नवाचार और सामाजिक बदलाव की दिशा में सार्थक योगदान संभव हो सके।” इस एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थाएं ऑनलाइन शोध संगोष्ठियों का आयोजन भी संयुक्त रूप से करेंगी, जिससे शोधार्थियों एवं शिक्षकों को व्यापक मंच प्रदान होगा।

इस अवसर पर "शोध नर्मदा" पत्रिका के ऑनलाइन संस्करण को निकालने हेतु निर्णय हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख शिक्षाविदों में डॉ. अरुण शुक्ला, डॉ. संघ प्रिया तिवारी, डॉ. विभा निगम, डॉ. सुमित पासी, डॉ. नितिन कुमार पटेल (अध्यक्ष त्रिपुरी शोध पीठ), डॉ. नीलिमा विशेष रूप से सम्मिलित रहे और कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की।

MoU Tripuri Shodh Peeth & Mahakoshal College