महाकौशल महाविद्यालय के छात्र का एसबीआई में चयन, महाविद्यालय में हुआ सम्मान

शासकीय महाकौशल महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस), जबलपुर के एक विद्यार्थी का चयन भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में होने पर महाविद्यालय परिवार में उत्साह का वातावरण देखा गया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अल्केश चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरुण शुक्ला द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया।

इस अवसर को विशेष बनाते हुए छात्र के पिताजी को भी आमंत्रित किया गया, जिन्हें पुत्र की सफलता पर महाविद्यालय द्वारा सम्मानपूर्वक अभिनंदित किया गया। 

प्राचार्य प्रो. चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि— "छात्र की यह सफलता महाविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनुशासन तथा सतत मार्गदर्शन का परिणाम है। यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।"

यह सम्मान समारोह महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

SBI Selection